लोकल फॉर वोकल योजना स्वयं सहायता समूह के लिए बनी वरदान-प्रेमचंद अग्रवाल

लोकल फॉर वोकल योजना स्वयं सहायता समूह के लिए बनी वरदान-प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश-रायवाला क्षेत्र के प्रतीत नगर में पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आत्मनिर्भर ग्राम संगठन संस्था द्वारा तीन दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन किया गया।मेले के समापन अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मेले में स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए स्टालों का निरीक्षण किया।इस दौरान अग्रवाल ने आत्मनिर्भर ग्राम संगठन, प्रतीत नगर संस्था को प्रोत्साहन स्वरूप 20 हजार रुपये देने की घोषणा की।



प्रतीत नगर खेल मैदान में आयोजित दीपावली मेले के दौरान क्षेत्र की 16 स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वयं से निर्मित उत्पादन के स्टाल लगाए गए।मेले में पहुंचे लोगों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों को खूब सराहा गया।इस दौरान स्वयं सहायता समूह द्वारा डोना पत्तल, ऊन की स्वेटर, नर्सरी के पौधे, औषधीय पौधे, खाद्य सामान सहित अन्य स्वयं द्वारा निर्मित वस्तुयें आकर्षण का केंद्र बनी रही।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नारे लोकल फॉर वोकल को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय स्तर पर समूह द्वारा उत्पादित सामानों को जन-जन तक पहुंचाना इस प्रदर्शनी का उद्देश्य होना चाहिये।उन्होंने कहा कि यहां पर दीपावली पर्व के अवसर पर आम नागरिकों के उपयोग के लिए ढेर सारा सामान है। उनके द्वारा इसका क्रय किए जाने पर हम अपने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपना योगदान दे सकेंगे।उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों को सरकार की अनेक लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे लाभ उठाने की अपील की।उन्होंने सभी नागरिकों से अपील किया कि दीपावली के पर्व पर हस्तनिर्मित वस्तुओं को अवश्य क्रय करें।इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का उत्साहवर्धन होगा तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगी।इस अवसर पर डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रदीप धस्माना, शशि प्रभा अग्रवाल, आत्मनिर्भर ग्राम संगठन संस्था के पदाधिकारी बबीता सैनी, आयुष्मति, संता देवी, लक्ष्मी गुरुंग, अनुज सैनी, दीप्ति सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: