हर हर गंगे के उद्घोषों के बीच नगर निगम महापौर ने गोमुख कलश यात्रा संकल्प यात्रा को किया रवाना

हर हर गंगे के उद्घोषों के बीच नगर निगम महापौर ने गोमुख कलश यात्रा संकल्प यात्रा को किया रवाना

संत समाज के पावन सानिध्य व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पावन यात्रा का हुआ शुभारंभ

ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने रविवार की दोपहर गोमुख कलश संकल्प यात्रा का बतौर मुख्यातिथि के रूप में शुभारंभ कराया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट से साधु-संतों के पावन सानिध्य एवं शहर के अनेकों गणमान्य नागरिकों की मोजूदगी में रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर के तत्वावधान में आयोजित गोमुख संकल्प कलश यात्रा आज यहां से रवाना हुई। इस दौरान ऋषि कुमारों को स्वच्छता बैग भी दिए गये।



इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनिता ममगई ने कहा कि गंगा एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर आयोजित होने वाली यह पावन यात्रा विगत कुछ वर्षों में अपना व्यापक संदेश देने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि गंगा करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक है ।उसे स्वच्छ व निर्मल रखना हम सब का कर्तव्य है। पर्यावरण सुरक्षा को लेकर भी यह पावन यात्रा निश्चित जनजागृति लाने में सफल रहेगी।महापौर ने गोमुख कलश यात्रा के मुख्य संयोजक पंडित रवि शास्त्री को शुभकामनाएं भी दी।इस अवसर पर पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य मां गंगा और पर्यावरण को गोमुख से लेकर गंगासागर तक प्रदूषण मुक्त बनाए रखना है। कहा कि यात्रा के विभिन्न पड़ावों में स्थानीय लोगों को संकल्प पत्र और पौधरोपण के माध्यम से जागरुक किया जायेगा।इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दया राम दास महराज, महामंडलेश्वर स्वामी डा रामेश्वर दास महराज ,मंहत वत्सल प्रपन्नाचार्य , मंहत जगदीश प्रपन्नाचार्य महाराज , मंहत मनोज प्रपन्नाचार्य महाराज, मंहत केशव स्वरुप महाराज ,जोतिमयनन्द महाराज ,मंहत ऊमेशानन्द महाराज ,हर्षवधन शर्मा, भगतराम कोठारी ,संदीप गुप्ता अजय गर्ग, संजय शास्त्री ,चंद्रवीर पोखरियाल, मदन मोहन शर्मा ,दिनेश कोठियाल, पंकज शर्मा ,चेतन शर्मा, राम चौबे ,अभिषेक शर्मा, राजकुमार अग्रवाल ,रामकिशन पोखरियाल ,जनार्दन कैरवान ,सुभाष डोभाल ,सुशील नौटियाल ,पुरुषोत्तम कोठारी ,संजीव चौहान ,अमित सक्सेना ,रंजन अंथवाल, राकेश अग्रवाल ,नीरज राणा आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: