लांयस क्लब रॉयल ने स्कूली बच्चों को भेंट किए पदवेष

लांयस क्लब रॉयल ने स्कूली बच्चों को भेंट किए पदवेष
ऋषिकेश- विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में लायंस क्लब ऋषिकेश की ओर से गरीब बच्चों को निःशुल्क पदवेश का वितरण किया गया।
वृहस्पतिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से आज लायन मनोज बत्रा एवं शेफाली बत्रा के पुत्र रुसेल बत्रा के जन्मदिन के अवसर पर गरीब बच्चों को निःशुल्क पदवेश का वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मनोज बत्रा के पुत्र का जन्मदिन विद्यालय में मनाया गया साथ ही इस अवसर पर गरीब बच्चो को निःशुल्क पदवेश का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम में लायंस क्लब की ओर से छात्रा साक्षी बर्थवाल को देशभक्ति गीत गायन पर 501 रुपये की धनराशि का नकद पुरस्कार भी दिया गया।कार्यक्रम में सुशील छाबड़ा, मयंक गुप्ता, हिमांशु अरोड़ा, अदिती ,आशीष अग्रवाल पुनीत गर्ग ,सुमित अरविंद किंगर ,सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट ,रामगोपाल रतूड़ी,नरेन्द्र खुराना ,राजकुमार यादव, नागेंद्र पोखरियाल आरती ,लक्ष्मी आदि उपस्थित थे।