फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक हासिल कर तीर्थ नगरी को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों का आम आदमी पार्टी ने किया अभिनंदन

फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक हासिल कर तीर्थ नगरी को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों का आम आदमी पार्टी ने किया अभिनंदन

ऋषिकेश- विभिन्न क्षेत्रों मैं शानदार प्रदर्शन कर शहर को गौरवान्वित करने वाले युवाओं ने अब खेलों के बड़े मंचों पर भी सफलता ही इबारतें लिखनी शुरू कर दी हैं।सहासिक खेल कराटे के बाद अब फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं टेबल टेनिस में भी ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।यह शानदार सफलता नेपाल में 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच नेपाल के काठमांडू पोखरा में आयोजित इंडो नेपाल इंटरनेशनल चेम्पियनशिप 2021 मेंं तीर्थ नगरी के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हासिल हुई है। उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए ऋषिकेश के आर्यन बिष्ट ने वॉलीबॉल में स्वर्ण, अशोक सैनी ने फुटबाल में स्वर्ण एवं सिद्धार्थ शरदा ने टेबिल टेनिस में स्वर्ण पदक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।सभी खिलाड़ियों फुटबाल कप्तान एवं कोच अभिषेक रांगड़ के नेतृव्व में ऋषिकेश से गए थे।



तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुँचने पर सभी खिलाड़ियों का आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। नेपालीफार्म स्तिथ पार्टी कार्यालय में ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा नेगी ने कहा कि शहर के लिए गौरव की बात है कि सीमित संसाधनों के बावजूद यहां के खिलाड़ी बड़े मंचों पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के हर हुनरमंद खिलाड़ी की हर संभव मदद की जाएगी।स्वागत करने वालों में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल,मनमोहन नेगी,नरेंद्र सिंह,अजय रावत,हिमांशु नेगी,अश्वनी सिंह, चंद्रमोहन भट्ट,सुनील सेमवाल उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: