ऋषिकेश के प्रोपर्टी डीलर समेत दो युवकों पर लड़की ने लगाए मानसिक उत्पीड़न के आरोप

ऋषिकेश के प्रोपर्टी डीलर समेत दो युवकों पर लड़की ने लगाए मानसिक उत्पीड़न के आरोप

पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर को हिरासत मे लेकर की घण्टों पूछताछ

ऋषिकेश- तपोभूमि ऋषिकेश से है एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक व्यक्ति समेत दो अन्य युवकों पर एक लड़की के मानसिक उत्पीड़न और सोशल मीडिया पर लड़की की छवि खराब करने के आरोप लगे हैं। जिंसके बाद ऋषिकेश पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए ऋषिकेश निवासी दीपक कण्डारी नाम के व्यक्ति को कोतवाली बुलाकर घण्टों पूछताछ की वहीं दो अन्य युवक चमोली निवासी राम रावत और पवन चौहान को भी पुलिस द्वारा सर्च किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि दीपक कण्डारी नाम का व्यक्ति और अन्य दो युवक एक लड़की का लंबे समय से मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे। जिससे परेशान होकर लड़की द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई थी। कोतवाल ने हिरासत में लिये गये व्यक्ति के दो मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं जिन्हें फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जायेगा। हैरानी वाली बात है कि देवभूमि में भी जिस तरह से एक लडकी को मानसिक आघात पहुंचाकर उसे प्रताडित करने का तांडव किया गया ऐसे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस क्या एक्शन लेगी यह तो आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन ऐसी आशंकायें भी है कि यह मामला ब्लैकमेलिंग से भी जुडा हो सकता है? हालांकि पुलिस ही अपनी जांच में इस बात को खंगालेगी कि आखिर लडकी के साथ ऐसा अश्लील खिलवाड करने के पीछे क्या राज छुपा हुआ है?
जानकारी के मुताबिक दीपक कण्डारी जोकि पेशे से प्रोपर्टी डीलर है उसके द्वारा ऋषिकेश की रहने वाली एक लड़की के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी की जाती थी । दीपक कण्डारी द्वारा खुद के पास लड़की के सीसीटीवी फुटेज होने ,वीडियो आदि होने की धमकी भी दी जाती थी। जिससे आजिज होकर लड़की द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई थी।वहीं इस मामले में दो अन्य युवकों के भी नाम शामिल हैं। जिसके बाद ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी महेश जोशी द्वारा ऋषिकेश निवासी दीपक कण्डारी को कोतवाली बुलाकर घण्टो गहन पूछताछ की गई। मामले को लड़की को ब्लैकमेल करने के एंगल से भी जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि दीपक कण्डारी द्वारा सोशल मीडिया पर लड़की को सीसीटीवी और वीडियो फुटेज होने की बात कहकर धमकाया जाता था।
वहीं अन्य दो युवकों को भी पुलिस द्वारा सर्च करके पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: