अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हरिचन्द गुप्ता आर्दश बालिका इण्टर कालेज की एन एस एस इकाई की छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हरिचन्द गुप्ता आर्दश बालिका इण्टर कालेज की एन एस एस इकाई की छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली

ऋषिकेश-देशभर में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के मंगलवार को नगर के प्रतिष्ठित हरिचन्द गुप्ता आर्दश बालिका इण्टर कालेज की एन एस एस इकाई की छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।


रैली के उपरांत विधालय के सेवित क्षेत्र इन्दिरा नगर में स्वयंसेवी छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने को लेकर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।इस दौरान रैली का नेतृत्व कर रही एन एस एस प्रभारी ज्योति सडाना ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह देश को स्वच्छ रखने में अपना पूरा योगदान दें। इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम रानी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानाध्यापिका श्रीमती शर्मा ने कहा कि देश को स्वच्छ बनाने के लिए हर व्यक्ति को साफ-सफाई की अहमियत समझनी होगी। सभी की सामूहिक भागीदारी से ही हम अपने घर, समाज और नगर को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। सिर्फ कोई विभाग या सरकार किसी जगह को स्वच्छ और सुंदर तब तक नहीं बना सकती जब तक स्थानीय लोग जागरूक न हो।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: