दीपावली पर्व नजदीक आते ही दूध माफिया हुए सक्रिय!

दीपावली पर्व नजदीक आते ही दूध माफिया हुए सक्रिय!

ऋषिकेश -दीपावली पर्व के नजदीक आते ही तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सफेद दूध का काला धंधा करने वालों ने अपनी सक्रियता बड़ी दी है।मामला सिर्फ मिलावटी दूध तक ही सीमित नही है नकली मावा भी भारी मात्रा में दिवाली पर मिष्ठान की दुकानों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से पहुंचना शुरू हो गया है।



अच्छी सेहत के लिए नियमित रूप से दूध पीने की सलाह घर के बड़े बुजुर्गों सहित चिकित्सकों द्वारा दी जाती है।लेकिन यदि दूध पीकर ही अस्पताल का रास्ता नापना पड़ जाये तो इसे क्या कहिएगा।जी हां विडंबना यही है कि सफेद दूध का काला कारोबार लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है।संपूर्ण आहार का पर्याय माना जाने वाला दूध मिलावटखोरों की चपेट में है। शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक में दूध का गोरखधंधा फलफूल रहा है।दीपावली पर्व के नजदीक आने पर मिलावटी व घटिया गुणवत्ता वाला दूध धड़ल्ले से बेंचा जाना शुरु हो गया है।इसके बावजूद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की चिर निन्द्रा अब तक नही टूटी है जबकि।खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखने के लिए शासन ने नियमित तौर पर जांच-पड़ताल करने निर्देश जरूर जारी कर रखे हैं लेकिन इसका असर महज खानापूर्ति के लिए ही होता आया है। अब जबकि दीपावली पर्व की उलटी गिनती शुरू हो गया है तो एक बार फिर मिलावट खोर सक्रिय हो गये हैं। विभागीय उदासीनता के बीच बड़ा सवाल यही है कि दूध का काला कारोबार करने वालों पर नकैल कसे तो फिर कसे कैसे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: