व्यापार मंडल की मांग के बाद पुलिस प्रशासन ने बाजारों में नई व्यवस्थाओं को बनाने के लिए शुरू की कवायद!

व्यापार मंडल की मांग के बाद पुलिस प्रशासन ने बाजारों में नई व्यवस्थाओं को बनाने के लिए शुरू की कवायद!
ऋषिकेश- शहर के बाजारों में प्रशासनिक व्यवस्था से हो रही व्यापारिक समस्याओं को लेकर नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी से की गई वार्ता के चंद घंटों के भीतर ही पुलिस प्रशासन ने समस्या का संज्ञान लेकर कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी। स्थानीय प्रशासन दीपावली पर्व के दौरान दुपहिया वाहनों की बाजारों में आवाजाही को प्रतिबंधित नही करेगा।इसके साथ ही चंद्रभागा पुल के नीचे व बाजारों में पार्किंग के लिए भी पुलिस प्रशासन ने स्थान चिन्हित कर दिए।
बता दें कि आज दोपहर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी डी सी ढोंड़ियाल से तहसील स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की थी।सीओ सिटी से व्यापारी नेताओं द्वारा पुलिस प्रशासन की त्योहारों के दौरान बाजारों में की गई व्यवस्था को लेकर असंतोष जताया जताया गया था। समस्या का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारी में चंद घंटों के भीतर ही व्यापारी नेताओं को त्रिवेणी घाट बाजार में बुलवाकर नयी व्यवस्थाओं को बनाने की कारवाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अपने अधीनस्थों को शहर के व्यापारियों के साथ आपसी तालमेल बनाने के निर्देश भी दिए।मौके पर घाट चोकी प्रभारी उत्तम रमोला,व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया, संजय व्यास,पवन शर्मा, विवेक वर्मा, श्रवण जैन , प्रदीप कोहली , मोतीराम टुतेजा , अशोक थापा , नीरज सेहरावत, राकेश वर्मा आदि मोजूद रहे।