पड़ेगा इंडिया तभी आगे बड़ेगा इंडिया-पुलिस क्षेत्राधिकारी

पड़ेगा इंडिया तभी आगे बड़ेगा इंडिया-पुलिस क्षेत्राधिकारी
ऋषिकेश-बेहतर शिक्षा बेहतर स्वास्थय कार्यक्रम के अन्तर्गत आज लांंयस क्लब ऋषिकेश देव भूमि द्वारा विभिन्न स्कूल के 40 बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी डी सी ढोंडियाल ने कहा कि पड़ेगा इंडिया तभी आगे बड़ेगा इंडिया।उन्होंने कहा कि शिक्षा पर हर बच्चे का अधिकार है।सभी दानों में शिक्षा का दान महादान है। अगर निर्धन बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराकर समुचित शिक्षा की व्यवस्था की जाए तो यही बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य बन सकते हैं।इन बच्चों के लिए भविष्य में क्रीड़ा सामग्री भी दी जाएगी। बच्चों को संबोधित करते हुए सीओ ढोंडियाल ने कहा आप लोग देश के भविष्य हो मन लगाकर पढाई करे। विनय भाटिया के संचालन में चले कार्यक्रम में अध्यक्ष विशाल बिंदल ,गोपाल नारंग ,दीपक बेलवाल, कमल कालरा ,राजेंद्र पंत ,अशोक आर्य, दीपक अग्रवाल, जगदीश चिचरा मनमोहन भोला ,आशु पाहवा अमित गोयल दीपक पाहवा का सहयोग सराहनीय रहा।