सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें सार्मथ्यवान -जयेन्द्र रमोला

सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें सार्मथ्यवान -जयेन्द्र रमोला
ऋषिकेश-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी समझने की जरूरत है।खास तौर पर सामर्थ्य मान लोग इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। सर्वहारा नगर के सामुदायिक भवन में रंग रोगन करवाने के उपरांत कांग्रेस नेता रमोला ने कहा कि हर सक्षम सामाजिक व राजनीतिक व्यक्ति को अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने आस पास के क्षेत्रों में ऐसे सरकारी स्कूलों, सामुदायिक भवनों व आंगनबाड़ी केन्द्रों जिनकी कोई देते रेख ना हो पा रही हो या वह ख़राब स्थिति में उनको अपने जन्मदिवस पर ठीक करवायें ताकि समाज के इन संस्थानों को हम मिलकर संरक्षित कर सकें ।क्योंकि ये वे संस्थान हैं जहॉं गरीब बच्चों का भविष्य संवारा जाता है ।
कांग्रेस नेत्री चन्द्रकान्ता जोशी ने कहा कि बहुत समय से इस भवन की स्थिति जर्जर हो रही थी जबकि यहॉं पर आंगनबाड़ी केन्द्र भी है जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चे पढ़ते हैं ।उन्होंने समुदायिक भवन को दुरूस्त कराने पर कांग्रेस नेता रमोला का आभार भी जताया।मौक़े पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता,राम गुप्ता, रामबदन साहनी, चंद्रकांता जोशी, गंगा यादव, विद्यावती, कैलाशी देवी, कांति यादव, सुमन, मधु, पूनम, कमला देवी, सावित्री, निक्की, नीलम, नविता, शीतल कुमारी, कमला जाटव, अनिता, मुकुल यादव आदि मौजूद थे ।