वरिष्ठ नागरिकों की समाज में दशा ,दिशा और उपयोगिता पर आयोजित हुई गोष्ठी

वरिष्ठ नागरिकों की समाज में दशा ,दिशा और उपयोगिता पर आयोजित हुई गोष्ठी
ऋषिकेश – विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रुकमणी माई धर्मशाला में वरिष्ठ नागरिकों की समाज में दशा दिशा और उपयोगिता पर आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा रुकमणी माई धर्मशाला के परिसर में भक्तों की सुविधा को देखते हुए अपनी विधायक निधि से टीन शेड के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की गयी।
आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बुजुर्गों की उपेक्षा के लिए कुछ हद तक वर्तमान शिक्षा और संस्कार भी जिम्मेदार है, वरिष्ठ नागरिकों को 60 वर्ष की उम्र पार करने के बाद वर्तमान में उनके बच्चों के द्वारा की जा रही उपेक्षा से होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए सबके सहयोग की आवश्यकता है और सहयोग तभी मिल सकता है जब हम उन्हें सनातन संस्कृति से जोड़ें और संस्कारित करें तभी वह अपने माता पिता और बुजुर्गों की सेवा कर सकते हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप शिक्षा नहीं देंगे तब तक बुजुर्गों की उपेक्षा होती रहेगी।उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में शोध भी किए जा रहे हैं जिसे देखते हुए पाश्चात्य संस्कृति के अनुरूप शिक्षा पद्धति को अधिकांश देशों में छोड़ना शुरू कर दिया है।विधानसभा अध्यक्ष ने विचार गोष्ठी में वरिष्ठ नागरिकों को दिशा देते हुए बताया कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब हम अपने परिवार में ही मित्रता का भाव उत्पन्न करेंगे साथ ही भारतीय परंपरा के अनुसार मनाए जाने वाले सभी पपर्वों को परिवार एक साथ मनाए जिससे उनमें अपने संस्कारों का बोध हो सके।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र दत्त सकलानी, विशिष्ट अतिथि संजय शास्त्री, मुख्य वक्ता अवकाश प्राप्त अधीक्षण अभियंता अनिल मित्तल, वक्ता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संयोजक ब्रह्मकुमारी आरती बहन ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम में रुक्मणी माई धर्मशाला के प्रबंधक अमरदीप जोशी, महासचिव श्याम नारायण कपूर, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, वेद प्रकाश ढींगरा, मुकुल शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, नरेंद्र नेगी, मदन मोहन शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।