कांग्रेस करेगी शहीद और सैन्य परिवारों का सम्मान : राजपाल खरोला

कांग्रेस करेगी शहीद और सैन्य परिवारों का सम्मान : राजपाल खरोला

ऋषिकेश-उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज महानगर कांग्रेस कार्यालय में आहुत बैठक में समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों ने सर्वसमिति से यह निर्णय लिया है कि पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 37वी पुण्यतिथि पर कांग्रेस शहीद और सैन्य परिवारों का सम्मान करेगी ।



सैन्य सम्मान कार्यक्रम के लिए संयोजक बनाए गये खरोला ने कहा की उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही सैन्य भूमि भी है ।केवल जनपद देहरादून की बात करे तो जिले में लगभग आठ हजार सैनिक वर्तमान में सेना में कार्यरत हैं। देश की सीमा की रक्षा करते हुए जनपद के 52 वीर सैनिक शहीद हुए हैं। खरोला ने कहा की शहीदों की कुर्बानियों पर हर भारतीय को गर्व होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है।इस दौरान शूरवीर सिंह सजवान, विजय सारस्वत , के.एस. राणा , जयेंद्र रमोला , विनय सारस्वत ,विजयपाल रावत , भगवती सेमवाल ,कमला प्रसाद भट्ट , सुधीर राय , जय सिंह रावत, बर्फ सिंह पोखरियाल, मनीष शर्मा ,देवेंद्र सिंह रावत , शैलेंद्र बिष्ट ,मनोज गुसाईं , विवेक तिवारी, लल्लन राजभर , त्रिलोक नाथ तिवारी, गोकुल रमोला, सतीश रावत ,अरविंद जैन, ललित मोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: