आवासीय कल्याण समिति के धरने को कांग्रेस नेता रमोला ने दिया सर्मथन

आवासीय कल्याण समिति के धरने को कांग्रेस नेता रमोला ने दिया सर्मथन

ऋषिकेश- आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल द्वारा वहाँ रह रहे परिवारों को बेदख़ल करने के नोटिस के विरोध में व नगर निगम क्षेत्र में आईडीपीएल क्षेत्र को सम्मिलित करने की मांग को लेकर आईडीपीएल के राम मन्दिर बाज़ार में करवा चौथ के दिन व्रती महिलाओं ने प्रबंधन के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने धरने पर पहुँच कर समर्थन दिया ।



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहाँ एक और पूरे देश में मातृ शक्ति करवाचौथ का व्रत रख कर अपने घरों पर पूजा पाठ कर रही हैं वही दूसरी और आईडीपीएल क्षेत्र की मातृ शक्ति अपने अधिकारों व अपने घरों को बचाने के लिए यहाँ धरने पर बैठी हैं।समिति की अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान व सचिव सुनील कुटलैहडिया ने कहा कि चाहे जो हो जाये आने वाले कुछ दिनों में इस आंदोलन को वृहद स्तर पर चलाया जाएगा व आईडीपीएल प्रबंधन के साथ साथ सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों को भी चेताया जायेगा कि अगर हमे नगर निगम में सम्मिलित नहीं किया गया या हमें बेघर करने का प्रयास किया गया तो इसका परिणाम आगामी चुनाव में भाजपा सरकार कोभुगतना पड़ेगा ।धरने पर बैठने वालों में संगीता उनियाल, मंजू रावत,सारिका सिंह,पूजा,सरोज, अनिता , सुधा,कुसुम थापा, उर्मिला,आदित्य, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गौनियाल ,वैभव, नीलम चंदानी, मौली कर्माकर, सूरज कुकरेती, सुमित्रा बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: