पूर्व राज्य मंत्री भगतराम कोठारी का आवास विकास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ सम्मान

पूर्व राज्य मंत्री भगतराम कोठारी का आवास विकास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ सम्मान

राजनीति सेवा का एकमात्र माध्यम-भगतराम कोठारी

ऋषिकेश-आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी को सामाजिक कार्यों में बड़चड़ कर सहभागिता के लिए सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व राज्य मंत्री कोठारी ने कहा कि उनके लिए राजनीति सेवा का ही माध्यम रही है। उन्होंने अपने सम्मान समारोह के लिए विद्यालय परिवार का आभार जताते हुए कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें शिक्षा के इस आदर्श मंदिर में उन्हें बच्चों से रूबरू होने का मौका मिला है। उन्होंने बच्चों से आह्वान करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम कर सफलता का सोपान तय करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करें ।मेहनत ओर कठिन परिश्रम ही एक मात्र सफलता की कुंजी है। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पूर्व राज्य मंत्री कोठारी को शुभकामना संदेश प्रेषित किया और शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया । रामगोपाल रतूड़ी के संचालन में चले कार्यक्रम में वीरेंद्र कंसवाल,नरेन्द्र खुराना, सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट नंदकिशोर भट्ट, विनय सेमवाल ,अनिल ,आरती आदि उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: