केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री से स्पीकर ने की मुलाकात

केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री से स्पीकर ने की मुलाकात

ऋषिकेश – उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से उनके निवास पर मुलाकात की।इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच प्रदेश में पर्यटन से संबंधित विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई



भेंट वार्ता के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने कहा की उत्तराखंड सैन्य बहुल और पर्यटन प्रदेश है।कोविड के चलते पर्यटन गतिविधियों पर असर पड़ा है। हालांकि अभी कुछ स्थितियां सुधरनी शुरू हो गईं हैं। अग्रवाल ने कहा की पर्यटन ही उत्तराखंड की आर्थिक रीढ़ है। लिहाजा पर्यटन के क्षेत्र में केंद्रीय योजनाओं का प्रदेश को भरपूर लाभ मिलना चाहिये। दोनो ही नेताओ के बीच प्रदेश में पर्यटन एवं तीर्थाटन गतिविधियों को और अधिक बेहतर किये जाने को लेकर बातचीत हुई।अजय भट्ट ने कहा की राज्य में नए पर्यटन स्थलों को चयनित करने समेत पर्यटन विकास की अन्य संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। मुलाक़ात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए अधिक से अधिक अवसर प्रदान किये जाए।उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री से वार्ता की।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: