आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौटे केन्द्रीय गृहमंत्री का जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर महापौर ने जताया आभार

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौटे केन्द्रीय गृहमंत्री का जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर महापौर ने जताया आभार
ऋषिकेश-उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर केन्द्रीय गृहमंत्री आज दोपहर दिल्ली लौट गये।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के विभिन्न वरिष्ठ नेताओं के साथ ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने उनसे भेंटवार्ता कर उनका आभार जताया।
महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री ने उत्तराखंड आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। महापौर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का उत्तराखंड राज्य के साथ विशेष लगाव रहा है।उत्तराखंड में जल प्रलह से हुई तबाही का जायजा लेने पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री के दौरे से आपदा प्रभावितों को हौसला मिला है।उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चिंता में है।आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद की जा रही है।