धार्मिक आयोजन तीर्थ नगरी की पहचान-राजपाल खरोला

धार्मिक आयोजन तीर्थ नगरी की पहचान-राजपाल खरोला
ऋषिकेश- चन्द्रेश्वर नगर में जय दुर्गा समिति द्वारा माँ भगवती का विशाल जागरण का आयोजित किया गया । जागरण में रातभर श्रद्वालु मां की भक्ति में लीन नजर आये।
जागरण में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने इस अवसर पर कहा कि धार्मिक आयोजन तीर्थ नगरी की पहचान रहे हैं।इस तरह के धार्मिक आयोजन धार्मिक आस्था को मजबूत बनाने के साथ खुशियों का संचार करते हैं।उन्होंने उत्तराखंड में जल प्रलह से हुई त्रासदी के दौर में मां भगवती से प्रदेशवासियों की रक्षा और सुख शांति बने रहने को लेकर प्रार्थना भी की।इस अवसर पर भरत लाल यादव, संजीव चौहान, तेज बहादुर यादव, जितेंद्र पाल पाठी, देवेंद्र प्रजापति, एकान्त गोयल, मोहित कुमार, विशाल चौहान, अंकित कुमार, देवेंद्र सिंह, सुमित कुमार, उदय, नीरज सिंह, श्याम शर्मा, सुजीत यादव, चंदेश्वर यादव, अशोक कुमार, ऋषभ मित्तल, संजीत कुमार, विशाल कुमार, रोहित राम, अंकित धीमान, अमन पाण्डेय, गोपी चंद, नीरज कुमार, ऋषि राम, ऋतिक राम, प्रदीप गौड़, ऋतिक पाल सहित सैकड़ो क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।