प्रभावितों को बारिश से हुए नुकसान का मुआवज़ा दे सरकार : जयेन्द्र रमोला

प्रभावितों को बारिश से हुए नुकसान का मुआवज़ा दे सरकार : जयेन्द्र रमोला

ऋषिकेश- गंगा का जल स्तर बढने पर चन्द्रेश्वर नगर में तटीय क्षेत्र में घरों पर लगभग तीन फीट पानी भर गया जिसमे लोगों को घरों में आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मदद के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों का हाल जाना व सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर प्रभावित लोगों की सुरक्षा व मुआवज़ा देने की मांग की ।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर सरकार सड़कों व ड्रेनेज सिस्टम पे लाखों रुपए खर्च करने का दावा करती है वहीं दूसरी ओर हल्की सी बारिश में भी ऋषिकेश की सड़कों में पानी इकट्ठा हो जाता है ।सरकार की इस लापरवाही का खामियाजा ऋषिकेश की जनता को बार बार भुगतना पड़ रहा है ।रमोला ने बताया कि यही स्थिति ऋषिकेश के गौहरी माफ़ी ग्रामसभा की भी है जहां हर वर्ष गांव चारों तरफ से पानी से घिर जाता है जिसके कारण लोगों के घरों व फसलों सहित जान माल का भी खतरा भी बना रहता है। आज भी गौहरी माफ़ी ग्रामसभा में पानी आने से बहुत से लोगो को रैस्क्यू कर बचाया गया ।
रमोला ने सरकार से मांग की कि इस बारिश से हुए नुकसान का मुआवज़ा सरकार प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द दे ।मौक़े पर राजेश शाह, राजू गुप्ता, पिंटू प्रजापति, ज्योति हलदर, आदित्य झा, गौरव झा, संजय, राजकुमार सहित लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: