महानगर कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी गठित

महानगर कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी गठित

ऋषिकेश-महानगर कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया की नगर कमेटी से महानगर कमेटी बनने पर पूर्व की नगर कांग्रेसकमेटी को भंग कर दिया गया था आज महानगर कांग्रेस कमेटी का गठन कर दिया गया है ।जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ता और युवा कार्यकर्ता के मध्य तालमेल बनाकर कार्यकारिणी गठित की गई है ताकि संगठन को वरिष्ठ कांग्रेसियों के मार्गदर्शन पर नई ऊर्जा के साथ पार्टी को आगे बढ़ाया जा सके।


कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेसियों को अनुशासन समिति में जगह दी गई है । संगठन में 19 उपाध्यक्ष 26 महासचिव 27 सचिव बनाए गए है ।कोषाध्यक्ष पर विवेक वर्मा मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारी गोरव भारती एवं मुख्य प्रवक्ता अभिनव सिंह मलिक को बनाया गया है।उन्होंने बताया नवनियुक्त पदाधिकारियों से ये अपेक्षा की गई है की सब मिलकर संगठन को मज़बूत करने का कार्य करेंगे और आगामी वर्ष 2022 में कांग्रेस प्रत्याशी को ऋषिकेश से विजयी बनवाकर विधानसभा भेजेंगे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: