कृष्णा नगर कॉलोनी के मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से वार्ता

कृष्णा नगर कॉलोनी के मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से वार्ता

ऋषिकेश- उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आईडीपीएल एवं कृष्णा नगर कॉलोनी की नवम्बर, 2021 में समाप्त होने वाली लीज़ से पूर्व वहां पर वर्षों से निवासरत क्षेत्रवासियों के आवास की समस्या पर सकारात्मक निर्णय लेने सहित अनेकों मुद्दों पर चर्चा की।



मुख्यमंत्री आवास पर लम्बी चली वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को अवगत करते हुए कहा कि आगामी माह नवंबर में आईडीपीएल की लीज समाप्त होने से यह भूमि वन विभाग को हस्तांतरित होने पर लगभग 50 वर्षों से भी अधिक समय से रह रहे निवासियों के उजड़ने का भय व्याप्त हो गया है। अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि 18 सितंबर को ऋषिकेश में संपन्न हुई जन आशीर्वाद रैली के दौरान उनके द्वारा घोषणा के माध्यम से आईडीपीएल एवं कृष्णानगर के निवासियों को भूमि से बेदखल ना किए जाने के संबंध में आश्वस्त किया गया था।विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह किया कि आईडीपीएल एवं कृष्णानगर कॉलोनी को उजड़ने से बचाने के लिए सकारात्मक निर्णय लेकर क्षेत्रवासियों की समस्या का त्वरित निदान किया जाए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नेपाली फार्म तिराहे का नाम यथावत रखने का भी आग्रह किया।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर शीघ्र कार्यवाही किए जाने का भी अनुरोध मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किया।इस वार्ता के बीच मुख्यमंत्री ने भी विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए सभी विषयों पर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की बात कही।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: