ग्रैंड दीपावली मेले में मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता के लिए आयोजित ऑडिशन में रैंप पर शहर की युवतियों ने दिखाए जलवे

ग्रैंड दीपावली मेले में मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता के लिए आयोजित ऑडिशन में रैंप पर शहर की युवतियों ने दिखाए जलवे

ऋषिकेश- रैंप में कैटवॉक कर ऋषिकेश की युवतियों ने अपनी प्रतिभा के दर्शन कराए। मौका था मिस ऋषिकेश के लिए लांयस क्लब रॉयलआयोजित ऑडिशन का।
ग्रैंड दीपावली मेले के तहत आयोजित होने वाले कंपटीशन के लिए आज ऑडिशन जिसमें शहर की 32 युवतियों ने प्रतिभाग किया।



इवेंट चेयरमैन सुशील छाबड़ा ने बताया गया कि ग्रैंड दीपावली मेले का सबसे बड़ा आर्कषण मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता रहेगी जिसके लिए क्लब की ओर से आज ऑडिशन का आयोजन किया गया था। ऑडिशन में जजों की भूमिका को पूर्व मिस उत्तराखंड शिवांगी शर्मा , मिस उत्तराखण्ड रनरअप अपूर्वा डोभाल एवं फैशन इंस्टिट्यूट के निदेशक वरुण भाटिया ने संयुक रूप से अंंजाम दिया। पंकज चंदानी के संचालन मेें चले कार्यक्रम मेें चाहत चोपड़ा, अतुल जैन, धीरज मखीजा, सरिता छाबड़ासुमित चोपड़ा,मोनिका गुप्ता ने विशेष सहयोग दिया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: