सेवा कार्य इनरव्हील क्लब का उद्देश्य-चारू माथुर कोठारी

सेवा कार्य इनरव्हील क्लब का उद्देश्य-चारू माथुर कोठारी
ऋषिकेश- तीर्थ नगरी ऋषिकेश में समाज सेवा के कार्य में इनरव्हील क्लब लगातार सक्रियता के साथ जुटा हुआ है।
सोमवार को इनरव्हील क्लब द्वारा आशा किरण सेवा आश्रम, नरेंद्र नगर के अनाथ, असहाय, वृद्ध व विकलांग जनों को फल, बिस्कुट, गरम शॉल एवं 1 महीने का राशन वितरण किया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष चारू माथुर कोठारी ने बताया सेवा कार्य इनरव्हील क्लब का उद्देश्य है और क्लब सदैव जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहता है। मौके पर सुशीला राणा, प्रीति पोखरियाल, हेमा गुल्हाटी, वर्षा खन्ना, प्रवीन मलिक आदि उपस्थित थे।