विकास पुरुष के रूप में एनडी तिवारी को सदैव रखा जाएगा याद : राजपाल खरोला

विकास पुरुष के रूप में एनडी तिवारी को सदैव रखा जाएगा याद : राजपाल खरोला

ऋषिकेश- कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने उत्तराखंड के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किये ।


खरोला ने कहा की तिवारी जी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान ही उन्हें प्रथम प्रदेश युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनने का अवसर मिला। उसी दौरान उनके साथ कार्य करने का अवसर भी मिला इसके लिए वे आज तक अपने आप पर गर्व महसूस करते हैंं। खरोला ने कहा की उत्तराखंड के चहुमुँखीं विकास के साथ ऋषिकेश के विकास में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एम्स हॉस्पिटल का निर्माण हो या आस्था पथ का निर्माण यह उन्हीं की देन है। टिहरी बांध, मनेरी भाली, धौली गंगा जल विद्युत परियोजनाओं का काम पूरा कर राज्य को विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।खरोला ने कांग्रेस जानो से अपील करी उनके संदेशो को यदि हम आज जनता तक पहुचाने में सफल रहे तो निश्चित ही राज्य में कांग्रेस की लोकतांत्रिक सरकार बनेगी ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: