निर्धन रोगियों एवं जरूरतमंदों के लिए लांयस क्लब डिवाइन के सदस्य बने रहमत का फरिश्ता

निर्धन रोगियों एवं जरूरतमंदों के लिए लांयस क्लब डिवाइन के सदस्य बने रहमत का फरिश्ता
ऋषिकेश- निर्धनों एवं जरूरतमंद रोगियों के लिए लायंस क्लब डिवाइन लगातार सहयोग का हाथ आगे बढ़ा रहा है। अभियान के तहत क्लब द्बारा आज तीन व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिसमे एक आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति व दो बीमार व्यक्ति शामिल है ।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष जगमीत सिंह ने बताया कि कोविड काल मे आमजन की आर्थिक स्तिथि बहुत खराब हो गई है। कम आय वाले व्यक्तियों के लिए जीवन यापन ही कष्टकारी हो रखा है। बीमार व्यक्ति के लिए इलाज करवाना बहुत मुश्किल भरा कार्य है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए क्लब द्वारा तीन व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी गई है।जिसमे एक व्यक्ति जो पेट की समस्या से पीड़ित है क्लब द्बारा उन्हें तीसरी बार धनराशि प्रदान की गई है ।इस मानवीय कार्य में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी द्बारा भी सहयोग किया गया है ।
इस अवसर पर सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष ,पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किँगर , अंकित कालरा ,अमित सूरी मोजूद रहे।