स्वच्छता के संदेश के साथ गंगा तटों पर की सफाई

स्वच्छता के संदेश के साथ गंगा तटों पर की सफाई

ऋषिकेश-स्पर्श गंगा की टीम ने रविवार को स्वच्छता के संदेश के साथ गंगा तट पर सफाई अभियान चलाया।



स्पर्श गंगा टीम के नगर संयोजक रमन जॉनी लांबा के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने नाव घाट से चन्द्रभाागा नदी तक गंंगा तटों की सफाई की ,कूड़ा एकत्रित किया और कूड़े को घाट से बाहर फिकवाया। इस मौके पर अभियान के संयोजक लांबा ने घाट पर मौजूद स्नानाíथयों से गंगा को मैला न करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि गंगा नदी में कपड़े धोना, साबुन से नहाना या फिर नहाते समय खाना सब मान्यता के विपरीत है। ऐसा करने से हम गंगा मां को मैला ही नहीं करते बल्कि उनका अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाएं। इस दौरान स्नानार्थियों को स्वच्छ गंगा की शपथ भी दिलाई गई।अभियान में प्रिंस गुप्ता , कपिल अरोड़ा, सौरव शर्मा ,मधु कोरी ,वर्षा ,दुर्गा, पूजा ,श्वेता गुप्ता ,सपना ,अकाश ,छाया गंगा राय ,मानसी ,मंजू, रेखा राणा आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: