झोपड़पट्टी उजाड़ने पहुंची प्रशासनिक टीम का कांग्रेस नेता रमोला ने किया पुरजोर विरोध,बैकफुट पर आई टीम बिना कारवाई के लौटी.

झोपड़पट्टी उजाड़ने पहुंची प्रशासनिक टीम का कांग्रेस नेता रमोला ने किया पुरजोर विरोध,बैकफुट पर आई टीम बिना कारवाई के लौटी

ऋषिकेश- नगर निगम ऋषिकेश की टीम चन्द्रभागा पुल के नीचे बनी झोपड़ियों को फिर से बिना नोटिस के तोड़ने जेसीबी मशीन व पुलिस बल के साथ पहुँची जिसका पता चलने पर मौक़े पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने पहुँच कर विरोध किया जिसके चलते नगर निगम को वापस लौटना पड़ा ।



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि बार बार नगर निगम प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में आकर गरीबो को उजाड़ने का काम करता है जोकि क़तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । उन्होंने कहा जब इस भूमि पर नगर निगम का कोई अधिकार नहीं है तो ये किस हैसियत से नगर निगम बार बार अतिक्रमण के नाम पर ग़रीबों के कच्चे घरों को तोड़ने आ जाता है। जबकि एक व्यक्ति ने नदी में पक्का क़ब्ज़ा कर सीवर टैंक तक बनाया है जोकि एनजीटी के मानक के विरूद्ध है पर इस पर इनकी नज़र नहीं पड़ती। ये पक्के अवैध निर्माण इनको नहीं दिखते।जिससे साफ है कि कहीं ना कहीं ये मिली भगत से हो रहा है ।रमोला ने कहा कि अगर निगम प्रशासन या कोई और विभाग बिना आदेश के इस तरह ग़रीबों को उजाड़ने का काम करेगा तो कांग्रेस इसका पुरज़ोर विरोध करेगी ।मौक़े पर निगम की टीम व पुलिस बल मौजूद था जोकि विरोध के बाद में वापस चला गया ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: