प्रशासन के ढीले तेवर के चलते छोटी सब्जी मंडी में फिर अतिक्रमणकारियों ने डाली गिद्ध दृष्टि!

प्रशासन के ढीले तेवर के चलते छोटी सब्जी मंडी में फिर अतिक्रमणकारियों ने डाली गिद्ध दृष्टि!
ऋषिकेश-बेहद संकरी गली में स्थित शहर की छोटी सब्जी मंडी फिर से अतिक्रमण की चपेट में आ गई है।प्रशासन के तेवर ढीले पड़ते ही सब्जी मंडी में फड़ एवं ठेली लगाने वालों ने तमाम नियम कायदे कानून की धज्जियां उड़ाते हुए गली के मध्य तक अपना माल सजाना शुरू कर दिया है।हालात यह हैं कि सब्जी मंडी से पेदल निकलने वालों रोजाना भारी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है।समस्या सिर्फ यहीं तक सीमित नही है।सब्जी एवं फल विक्रेताओं का माल यहां छोटे वाहनों एवं ठेलियों से रोजाना आने की वजह से खरीदारी के लिए आये लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।दोपहर 12 बजे तक यह स्थिति लगभग रोज बनी रहती है।
उल्लेखनीय है कि छोटी सब्जी मंडी में दुकानें संचालित करने को लेकर नगर निगम और सब्जी विक्रेताओं के बीच काफी समय से गतिरोध चल रहा है। निगम प्रशासन ने कई बार उन्हें जगह खाली करने को कहा। लेकिन सब्जी विक्रेता निगम की सख्ती के बाद भी वहां दुकानें लगा दे रहे हैं। निगम ने जगह खाली करने को नोटिस भी थमाए। अनेकों मर्तबा सब्जी विक्रेताओं को चलान थमाकर उन्हें हटवाया भी गया लेकिन नतीजा सिर्फ ढाक के तीन पात की कहावत को ही चरितार्थ करता नजर आया।इन सबके बीच एक बार फिर से छोटी सब्जी मंडी अतिक्रमणकारी सब्जी विक्रेताओं के निशाने पर है।ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि समस्या का स्थाई समाधान होगा तो फिर होगा कैसे।