कंजूस मक्खीचूस फिल्म की शूटिंग के लिए कुणाल खेमू पहुंचे तीर्थनगरी

कंजूस मक्खीचूस फिल्म की शूटिंग के लिए कुणाल खेमू पहुंचे तीर्थनगरी
ऋषिकेश- बॉलीवुड के अभिनेता कुणाल खेमू को तीर्थ नगरी भा गई है। राजा हिंदुस्तानी फिल्म के जरिए बाल कलाकार के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले कुणाल खेमू का शुमार मायानगरी के टेलेंटेड अभिनेताओं में किया जाता है।ट्रैफिक सिग्नल और गोलमाल थ्री सहित कई शानदार हिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू अपनी नई फिल्म कंजूस मक्खीचूस की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे।
देहरादून रोड स्थित होटल अमेरिस में फिल्म की यूनिट के साथ रूके अभिनेता कुणाल ने यहां के रमणीक स्थलों पर फिल्माए महत्वपूर्ण दृश्यों के दौरान देवभूमि की खूबसूरती का जमकर आनंद लिया। होटल अमेरिस के डायेरक्टर अक्षत गोयल के अनुसार अगले कुछ दिनों तक त्रिवेणी घाट, रामझूला, लक्ष्मणझूला, जानकी पुल, नीलकंठ क्षेत्र और अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर फिल्म के सीन शूट किए जाएंगे।लगे हाथों बताते चलें कि यहां की खूबसूरत वादियां और दिलकश नजारों के चलते फिल्म के निर्माता निर्देशकों के लिए शूटिंग के दृष्टिकोण से तीर्थ नगरी वर्षों से लगातार पहली पंसद बनी हुई है। शायद यही वजह है कि धड़ाधड़ फिल्मों की शूटिंग के लिए निर्माता निर्देशक फिल्मी सितारों को लेकर लगातार यहां पहुंच रहे हैं।