बेजोड़ शिल्पी है देश के मजदूर : राजपाल खरोला

बेजोड़ शिल्पी है देश के मजदूर : राजपाल खरोला

ऋषिकेश-उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने चंद्रेश्वर नगर, हनुमान मंदिर प्रांगण पर सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित 32 वें विशाल दुर्गा पूजा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग शिरकत की। खरोला ने माँ दुर्गा को नमन कर भक्तिभाव के साथ प्रदेश वासियों के लिए सुख, समृद्धि, निरोगी व कल्याण की कामना की ।


खरोला ने कहा की पलायन और आधुनिक जीवन शैली के चलते युवा वर्ग पूर्वजो द्वारा दिए गए संस्कारों और संस्कृति को नजरअंदाज कर रहे हैं। इससे संस्कृति आगे चलकर विलुप्त हो जायेगी ।उसके लिए हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए की विभिन्न समाज के लोग अपनी संस्कृति के कार्यक्रम आयोजित करके साथ आये और अपनी संस्कृति का प्रसार करे ।खरोला ने पूर्वांचल समाज के लोगो को “देश के बेजोड़ शिल्पी” करार देते हुए कहा की इमारते ईट, बजरी, सीमेंट, से जरुर बनती है पर जब तक मजदुर का पसीना उसमे नहीं लगेगा तब तक कोई भी इमारते खड़ी नहीं हो सकती । इस मौके पर उमेश राजभर, दीनदयाल राजभर, प्रमोद कुमार हिन्द, गोरखनाथ राजभर, सुदर्शन राजभर, जयप्रकाश राजभर, ध्रुव प्रकाश शर्मा, डॉ अशोक शर्मा, राजेंद्र राजभर, हीरालाल कन्नोजिया, राजकुमार राजभर, प्रेमचंद राजभर, गुलाब चंद, सुन्दर लाल गौड़, हीरामन राजभर, इन्द्रजीत राजभर, देवशरण राजभर, शिव मोहन राजभर, कृष्ण राजभर आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: