विजय दशमी पर्व पर सुभाष दशहरा कमेटी ने रावण व उसके कुनबे के पुतलों का किया “जल प्रवाह”

विजय दशमी पर्व पर सुभाष दशहरा कमेटी ने रावण व उसके कुनबे के पुतलों का किया “जल प्रवाह”

ऋषिकेश- तीर्थ नगरी में कोरोना गाईडलाईन की भेंट चड़ गया दशहरा पर्व।



सुभाष क्लब दशहरा कमेटी के तत्वाधान में आज दोपहर असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व पर प्रशासनिक दिशा निर्देशों के अनुरूप सूक्ष्म रूप से कार्यक्रम आयोजित करते हुए परंपरागत रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलो का विधिवत पूजन कर उन्हें मां गंगा की जलधारा में प्रवाहित कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन जल्दी ऋषिकेश में करीब 4 दशक से बेहद धूमधाम के साथ गंगा तट त्रिवेणी घाट पर विजयदशमी पर्व मनाया जाता रहा है। दशहरा पर्व पर त्रिवेणी घाट में गंगा की कलकल बहती जलधारा और खूबसूरत पहाड़ियों की नैसर्गिक सुंदरता के बीच हजारों लोग समीपस्थ स्थानों से दशहरा देखने आया करते थे ।लेकिन इस प्रशासनिक गाइडलाइन के चलते दशहरा पर्व इस वर्ष भी कोरोनावायरस की भेंट चड़ गया। सुभाष दशहरा कमेटी के सदस्यों ने सूक्ष्म रूप से तैयार किए गये रावण और उसके कुनबे के पुतलों को दोपहर 2 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल प्रवाह कर दिया।इस दौरान राहुल शर्मा, ललित सक्सेना ,योगेश शर्मा,राकेश शर्मा, विश्वास जोशी ,मनोज कुमार गुप्ता ,हीरालाल शर्मा ,विजय सिंघल, पंकज जायसवाल ,दिनेश उपाध्याय ,दीपक भटनागर , विनोद शर्मा, शिवम शर्मा सहित क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: