त्यौहारी सीजन को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क

त्यौहारी सीजन को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क

ऋषिकेश- त्यौहारी सीजन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस कप्तान से मिले का दिशा निर्देशों अनुसार कोतवाली पुलिस ने आज जोरदार तरीके से आगामी त्यौहारी सीजन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु चलाया ।सत्यापन अभियान में 325 सत्यापन करते हुए किरायेदारों का सत्यापन ना कराने पर 25 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ढाई लाख जुर्माना वसूल किया गया।


कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के पुलिस कप्तान द्वारा आगामी त्योहारी सीजन दशहरा, दीपावली, धनतेरस आदि को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं।अभियान के तहत त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी क्षेत्र गंगा किनारे घाटों व रेन बसेरों में रहने वाले तथा ठेली-फड़ लगाने वाले व्यक्तियों की जांच की गई।पुलिस की टीम ने मायाकुंड, चंद्रेश्वर नगर, चंद्रभागा, बंगाली बस्ती में किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु भी अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के अनुसार आगे भी लगातार चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाया जाएगा ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: