‘आप’ के विधानसभा प्रभारी बने डॉ नेगी का हुआ ग्रैंड वैलकम!

‘आप’ के विधानसभा प्रभारी बने डॉ नेगी का हुआ ग्रैंड वैलकम!

उत्तराखंड में भी मिलेगीं जनता को दिल्ली जैसी सुविधाएं-विधानसभा प्रभारी

ऋषिकेश- आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत व अभिनंदन किया।



मंगलवार की दोपहर नेपाली फार्म स्थित पार्टी कार्यालय में नव नियुक्त विधानसभा प्रभारी डॉ नेगी का जोरदार अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी डॉ नेगी ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी को मुफ्त 300 यूनिट बिजली दी जाएगी।उत्तराखंड मेें आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आम आदमी के ऊपर बढ़ रहे बोझ को कुछ कम करने के लिए पार्टी काम करेगी। पार्टी सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और चुनाव जीतेगी।कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में यहां भी जनता को दिल्ली की तरह सुविधाएं दी जायेंगी।उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से स्कूलों की तरह शिक्षा मिलेगी। बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए पार्टी काम करेेगी।जब तक प्रत्येक परिवार से हर एक बेरोजगार युवा को रोजगार नही मिल जाता तब तक उनकी बेरोजगारी भत्ते के माध्यम से मदद की जायेगी। स्वागत एवंं अभिंनदन करने वालों में संगठन मंत्री दिनेश असवाल,जिला अध्यक्ष अमित बिश्नोई, दिनेश कुलियाल, डॉ हरवेंद्र त्यागी,चन्द्रमोहन भट्ट, योगाचार्य भारती, मनमोहन नेगी अजय रावत,विक्रांत भारद्वाज,नरेन सिंह, धनपाल रावत,पंकज गुसाईं आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: