शहर के बाजारों में अतिक्रमण कारी व्यापारियों ने डाली गिद्व दृष्टि!

शहर के बाजारों में अतिक्रमण कारी व्यापारियों ने डाली गिद्व दृष्टि!

ऋषिकेश-त्यौहारी सीजन शुरू होते ही ऋषिकेश के तमाम बाजारों में अतिक्रमणकारी सड़क पर बाजार सजने शुरू हो गये हैं।प्रशासन का अतिक्रमणकारी व्यापारियों में कोई खौफ नही है।


दीपावली पर्व की आहट नवरात्र उत्सव के दौरान ही महसूस होने लगी है। शहर के मुख्य बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकान सजाने के लिए सामान फुटपाथ पर रख लिया है। बाजार में चल रही इस मनमानी के कारण आम रास्ते सिकुड़ गए हैं।क्षेत्र बाजार, लाजपतराय मार्ग,मुर्खजी बाजार, रेलवे रोड़,घाट बाजार, तिलक रोड़,झंडा चौक बाजार सहित नगर के किसी भी बाजार इन दिनों दुपहिया पर निकलना भी भारी हो रखा है।फोर व्हीलर के बाजारों में घुसते ही रोजाना लंबा जाम लोगों को झेलना पड़ रहा है।हेरत की बात यह भी है कि पुलिस प्रशासन की चिर निन्द्रा अभी इस और नही टूटी है।जबकि व्यवस्थाएं रोज ना सिर्फ पटरी से उतर रही हैं बल्कि गहरे छेद भी कर रही हैं।नवरात्र उत्सव की धूम के बीच खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है। सामान्य दिनों में बाजार में अव्यवस्था के कारण ट्रैफिक जाम तो लगता ही था लेकिन अब बाजारों में सामान्य दिनों की अपेक्षा दो से ढाई गुना भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में आम आदमी का पैदल चलना भी दूभर हो गया। शहर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग का न होना है। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने इससे निपटने के लिए अभी तक कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की है।ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि त्यौहार के नाम पर शहर का बहादुर प्रशासन कब तक इस गंभीर समस्या की और अखियां मूंदे हुए रहेगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: