डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित होगा लांयस क्लब रॉयल का दीपावली मेला

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित होगा लांयस क्लब रॉयल का दीपावली मेला

ऋषिकेश- लायंस क्लब रॉयल इस वर्ष भी डिजिटल मंच पर लांयस दीपावली मेले का आयोजन करेगा।उक्त जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष की भांंति इस वर्ष भी ऑनलाइन प्लैट्फ़ॉर्म यानी यूटूब ओर फ़ेस्बुक के माध्यम से मेले का लाइव प्रसारण होगा । जिसमें क्लब द्वारा कई प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंंगी ।उन्होंने बताया 31 अक्टूबर को आयोजित मेले के जरिए निर्धन छात्र छात्राओं की शैक्षणिक मदद की जायेगी।



कार्यक्रम संयोजक धीरज मखीजा ने बताया कोविड गाइडलाइन को पूर्णतया ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से दीपावली मेले का आयोजन होगा जिसमें हेल्दी बेबी शो, फ़ैन्सी ड्रेस शो, सिंगिंग प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं पहली बार इसमें योगा शो एवं ऋषिकेश मास्टर शेफ का आयोजन मुख्य आर्कषण होंगा।मेले का समापन लक्की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित होगा इस दीपावली मेला ड्रॉ से होगा जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता को चमचमाती मोटरसाइकिल व अन्य विजेताओं को भी शानदार उपहार दिए जायेंगे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: