अभविप का जिला अभ्यास वर्ग सफलतापूर्वक सम्पन्न

अभविप का जिला अभ्यास वर्ग सफलतापूर्वक सम्पन्न
ऋषिकेश- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ऋषिकेश का जिला अभ्यास वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में अभाविप् प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हिमांशू पंडित ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास व सैद्धांतिक भूमिका पर अपना वक्तव्य रखा वहीं उन्होंने विद्यार्थियों की क्या भूमिका विद्यार्थी परिषद में रही है उसके बारे में भी बताया।विभाग संगठन मंत्री अरूण राही ने विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति विद्यार्थी परिषद की रीति नीति व परिसर कार्य पर अपने विचार रखे।वहीं प्रदेश मंत्री काजल थापा द्वारा विद्यार्थी जीवन में योग का क्या महत्व है इस बारे में बताया। वर्ग में सदस्यता,कार्यकारिणी गठन व आयाम कार्य आदि विषयों पर भी चर्चा की गई ।
अभ्यास वर्ग का संचालन नगर सह मंत्री वीरेंद्र चौबे द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे , विभाग प्रमुख अमित गांधी, गढ़वाल सह संयोजक विनोद चौहान, प्रांत सह छात्रा प्रमुख अंजलि शर्मा, जिला संयोजक शुभम झा, नगर मंत्री अनिरुद्ध शर्मा, नगर विस्तारक आस्था वत्स, नगर उपाध्यक्ष प्रवीण रावत , शुभम शर्मा, अक्षिता कश्यप ,शिवानी , आकाश प्रजापति ,दीपक कुमार, रोहित सोनी, मो ०जमील, विनीत रतूरी, आकाश उनियाल, अमन पांडे, रोहित राम, विशाल भारती, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।