नवरात्र महोत्सव की धूम के बीच कात्यायनी मंदिर पहुंचे अमन शाह ,लिया मां का आर्शीवाद

नवरात्र महोत्सव की धूम के बीच कात्यायनी मंदिर पहुंचे अमन शाह ,लिया मां का आर्शीवाद
ऋषिकेश- शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को मां चंद्रघंटा के स्वरूप की आराधना देवी मंदिरों में हुई। माता के जयकारों से देवी मंदिर दिनभर गूंजते रहे। ग्रामीण अंचलों में भी मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप की पूजा अर्चना करते हुए श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर सुख समृद्धि की कामना की। नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों ने मां चंद्रघंटा की आराधना विधिविधान से की। शीशम झाड़ी स्थित कात्यायनी मंदिर में पूजन अर्चन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।क्षेत्र की महिला भजन मंडली ने मय्या के भजनों का गुणगान कर श्रद्वालुओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण सोनी टेलीविजन के इंडियाज बेस्ट डांसर शो में प्रतिभाग कर अपनी डांस प्रतिभा से देशभर में धूम मचाने वाले ऋषिकेश के लाल अमन शाह रहे।उन्होंने मंदिर में माथा टेक कार्यक्रम में सहभागिता की।इस दौरान मंदिर समिति की और से संस्थापक गुरूविंदर सलूजा व उनकी धर्म पत्नी नमिता सलूजा ने उनका स्वागत और अभिंनदन किया ।इस अवसर पर बड़ी संख्याा में श्रद्वालु मोजूद रहे।