हरिचंद बालिका आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में डोईवाला कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की टीम ने छात्राओं की करी स्वास्थ्य जांच

हरिचंद बालिका आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में डोईवाला कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की टीम ने छात्राओं की करी स्वास्थ्य जांच
ऋषिकेश-हरिचंद बालिका आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में डोईवाला कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के डॉक्टर अनूप नेगी और उनकी टीम के द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई।
नगर के प्रमुख बालिका इण्टर कालेज में हेल्थ सेंटर की टीम ने छात्राओं को पोष्टिक आहार की उपयोगिता पर जानकारी दी।छात्राओं के हिमोग्लोबिन संबंधित जांच भी की गई जिससे शरीर में खून की कमी का पता चल सके।इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम रानी शर्मा ने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि यही बेटियां आगे चलकर एक स्वस्थ समाज की नींव रखेंगी।उन्होंने कहा कि बेटों और बेटियों को बराबर का स्थान देकर ही आर्दश समाज की स्थापना का सपना साकार किया जा सकता है।दोनों को भोजन और पौष्टिक भोजन की बिल्कुल समान मात्रा में आवश्यकता होती है और दोनों ही समाज के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए बेटे बेटियों में किसी तरह का भेदभाव ना किया जाए।इस अवसर पर ममता गुप्ता, संध्या ,अमिता ,मोनिका रावत आदि उपस्थित थे।