“नवरात्र उत्सव” को लेकर तीर्थ नगरी के बाजारों में लौटी “रौनक”

“नवरात्र उत्सव” को लेकर तीर्थ नगरी के बाजारों में लौटी “रौनक”

ऋषिकेश-कल से शुरू होने जा रहे शारदीय नवरात्र उत्सव को लेकर शहर के बाजार आज दिनभर ग्राहकों से गुलजार रहे। पूजा-अर्चना के सामान के साथ व व्रत के दौरान इस्तेमाल होने वाली खाद्य सामग्री के लिए बाजार में मां के भक्तों ने आज जमकरखरीदारी की।


बुधवार को तीर्थ नगरी के बाजारों में ग्राहकों के चलते खूब रौनक देखने को मिली। पितृ पक्ष के समापन के बाद दुकानदारों को भी अब बाजार के पटरी पर लौटने उम्मीद दिखने लगी है।वृहस्पतिवार से शुरू हो रहे नवरात्र के लिए तैयारियों में लोग जुट गए हैं। माता की मूर्ति, चुनरी, पोशाक के अलावा व्रत के सामान की दुकानों में आज दिनभर ग्राहकों की आमद बनी रही। शहर के रेलवे रोड़,घाट बाजार झंडा चौक बाजार में ग्राहकों की भीड़ से रौनक दिखने लगी है।हांलाकि मंहगाई के दौर में व्रत के सामान पर भी महंगाई का साया साफतौर पर देखने को मिल रहा है।व्रत में लिए जाने वाले आहार के लिए बाजार में उपलब्ध सामग्री की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल महसूस किया जा रहा है।बाजार में नवरात्र सामान खरीदने आई ममता बिष्ट ने बताया व्रत में अल्पाहर की सामग्री बनाने का सामान पिछले साल की अपेक्षा महंगा है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: