सरकार के संरक्षण के चलते देवभूमि बन रही है नशे के सोदागरों का महफूज ठिकाना : राजपाल खरोला

सरकार के संरक्षण के चलते देवभूमि बन रही है नशे के सोदागरों का महफूज ठिकाना : राजपाल खरोला

ऋषिकेश-उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने धर्म नगरी ऋषिकेश में नशे के बड़ते कारोबार पर गहरी चिंता जताते हुए इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।



कांग्रेस नेता खरोला ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में देवभूमि उत्तराखंड नशे के सोदागरों के लिए महफूज ठिकाना बनी हुई है।जिसमें तीर्थ नगरी ऋषिकेश भी अछूती नही रही है।शहर में नशा कारोबारी युवाओं को पैसो का झासा देकर उन्हें नशीले के गोरख धंधे में धकेल रहे हैं।खरोला ने कहा की आखिर राज्य के अंदर उत्तराखंड सरकार नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री में लगाम क्यू नहीं लगा पा रही है।आखिर किसने नशा तस्करों को सरकारी संरक्षण दे रखा है। खरोला ने कहा की अगर जल्द ऋषिकेश में नशे के विरुद्ध शासन प्रशासन कोई बड़ा अभियान चलाकर नशीले पदार्थो की बिक्री में लगाम नहीं लगाता तो क्षेत्रवासीयो के साथ कांग्रेस उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: