वनों पर वन्य जीवों का पहला अधिकार-जुगलान

वनों पर वन्य जीवों का पहला अधिकार-जुगलान

ऋषिकेश-एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह के अन्तर्गत विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने लाल पानी वन बीट स्थित स्मृतिवन सहित वन क्षेत्र का निरीक्षण कर वन्यजीवों के लिए बनाए गए वाटर होल का जायजा लिया।उन्होंने सभी वाटर होल में पर्याप्त जल व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने लोगों से अपील की है कि इन दिनों बिना अनुमति के जंगल में प्रवेश नहीं करना चाहिए,क्योंकि सितम्बर से दिसम्बर माह तक का समय जंगली हाथियों का ऋतु काल का समय होता है जिससे हाथी सहित बड़े जीव ऋतुकाल के कारण अत्यधिक उत्तेजित रहते हैं और मानव वन्यजीव संघर्ष की संभावनाएं अधिक रहती हैं।उन्होंने कहा कि बेजुबान वन्यजीवों पर अत्याचार नहीं करना चाहिए।हमारे परिवार की तरह उनका अपना भी परिवार होता है।इसलिए जरा भी खतरे का अहसास होने पर वन्यजीव हमला कर देते हैं।वनों पर वन्यजीवों का पहला अधिकार है।हमें इनके संरक्षण के प्रयास करने चाहियें।मौके पर वनक्षेत्राधिकारी एम एस रावत,विनोद जुगलान,वन दरोगा मनसा राम गौड़,वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कंडवाल, वन बीट सहायक देवेंद्र सिंह,वन आरक्षी सुभाष बहुगुणा एवं वनकर्मी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: