चार धाम यात्रा पर निकले सोमेश पंवार का ब्लू राइडर्स ने किया ग्रैंड वैलकम

चार धाम यात्रा पर निकले सोमेश पंवार का ब्लू राइडर्स ने किया ग्रैंड वैलकम

ऋषिकेश-नशा मुक्त व स्वस्थ भारत का संदेश लेकर चारों की आठ हजार किमी की यात्रा पर निकले साइकिलिस्ट सोमेश पंवार का तीर्थ नगरी पहुंचने पर ब्लू राइडर्स क्लब ने बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया।


सोमवार को बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथपुरी एवं रामेश्वर की यात्रा पर निकले सोमेश पंवार ऋषिकेश पहुंचे।इस दौरान ब्लू राइडर्स की और से ना सिर्फ उनका अभिनंदन किया गया बल्कि उनकी हौसला अफजाई करते हुए उनकी यात्रा में शामिल होकर, ऋषिकेश से एयरपोर्ट तक उनके साथ राइडिंग कर उनकी हौसला अफजाई भी की गई ।इससे आगे देहरादून पहाड़ी साइकिल ग्रुप ने उन्हें रिसीव कर आगे ले जाने का काम किया।
इस मौके पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा, प्रबंधक शैलेंद्र बिष्ट, एडo राकेश सिंह पार्षद, अब्दुल रहमान, संजय शर्मा, अश्वनी ब्यास, , अशोक नेगी, सौरभ नैथानी, रविंद्र नौटियाल, विजेंद्र रतूड़ी, नटवर श्याम, योगेश पाल, चंद्र सिंह नेगी, नवीन भट्ट, मुकेश कृषाली, नरेंद्र कैनतुरा, चंद्र बल्लभ डिमरी, धीरज डोभाल, अतुल सरीन, राघव भटनागर, प्रकाश डोभाल, गिरीश, साहिल जुगलान, नमित व्यास, विकास, राजीव आनंद, अमन सोहेल, अभिनव, कुशाग्र, आदि ब्लू राइडर साइकिल क्लब के सदस्य मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: