देवभूमि ऋषिकेश में संकरी गलियां बनी पार्किंग स्थल!

देवभूमि ऋषिकेश में संकरी गलियां बनी पार्किंग स्थल!

ऋषिकेश-तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पार्किंग की व्यवस्था ना होने की वजह से शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हालात इस कदर बेहाल हैं कि नगर के बाजारों के समीपस्थ गलियों में ही दुकानदारों एवं ग्राहकों ने अपने वाहन पार्क करने शुरू कर दिए हैं।इसकी वजह से इन गलियों में भी दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है।साथ ही ,यहां रहने वाले लोगों एवं उनके बच्चों के लिए घर से बाहर निकलना तक मुश्किल होता जा रहा है।



अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीर्थ नगरी ऋषिकेश वर्षों से एक अदद पार्किंग के लिए जूझ रही है।शहर में पार्किंग के नाम पर सिर्फ त्रिवेणी घाट पर ही वाहन पार्क करने की व्यवस्था है वह भी बेहद सीमित।इसके अलावा नगर के तमाम बाजारों में पार्किंग की कोई व्यवस्था ना होने की वजह से बाजारों में टू व्हीलर और फोर व्हीलर लेकर आने वाले लोगों को बेहद मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ता है।बाजारों में पार्किंग ना होने की वजह से मजबूरीवश दुकानों के बाहर इनके द्वारा आड़े तिरछे वाहन लगा देने की वजह से लोगों को हैवी जाम भी झेलना पड़ता है।निगम की और से उत्तराखंड सरकार को कई मर्तबा शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव भेजा जा चुका है लेकिन अब तक निगम प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद नतीजा सिर्फ ढाक के तीन पात की कहावत को ही चरितार्थ करता हुआ नजर आया है।ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि बिना पार्किंग के शहर में जाम से निजात मिलेगी तो फिर मिलेगी केसे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: