बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

ऋषिकेश-बेरोजगारी के चलते युवाओं द्वारा आत्महत्या करने के मामले थमने का नाम नही ले रहे।महानगरों के अलावा अब छोटे शहरों में भी इस तरह की घटनाएं लगातार संज्ञान मे आ रही हैं।तीर्थ नगरी भी इस तरह के मामलों में अपवाद नही रही हैं।
बीस बीघा क्षेत्र में एक युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर फांसी लगा ली।मृतक युवक बेरोजगारी और नशे की लत के चलते अवसाद ग्रस्त बताया जा रहा है।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गली नंबर 9 बीस बीघा बापू ग्राम में एक व्यक्ति के द्वारा अपने घर में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली गई है| प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी के द्वारा तत्काल आईडीपीएल पुलिस चौकी से पुलिस फोर्स को मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया| पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो देखा कि घर के अंदर एक कमरे का दरवाजा बंद है खिड़की से देखा तो एक व्यक्ति पंखे से लटका हुआ है।पुलिस ने बल प्रयोग कर कमरे का दरवाजा खोला ।वीडियो एवं फोटोग्राफी करते हुए शव को परिजनों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पंखे से नीचे उतारा।जानकारी लेेने पर ज्ञात हुआ उक्त मृत व्यक्ति का नाम संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय जयंती कुमार निवासी गली नंबर 9 बीस बीघा बापू ग्राम आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून उम्र 36 वर्ष है|।संजय नशे का आदी एवं बेरोजगार था अभी तक अविवाहित था मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था ।वह अपने माता पिता के साथ रहता था।पुुुलिस ने पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स हॉस्पिटल भेज मृत्यु संबंधी कारणों की जांच शुरू कर दी है।|

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: