तीर्थ नगरी में गांधी जयंती पर कार्यक्रमों की रही धूम

तीर्थ नगरी में गांधी जयंती पर कार्यक्रमों की रही धूम

शहर की तमाम शिक्षण संस्थाओं में भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयंती

ऋषिकेश- ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश द्वारा आज गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती एवं उत्तराखंड अमर शहीदों की स्मृति में साइकिल रैली निकाली।


क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, अजय गर्ग, राकेश सिंह मिंया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी रैली में शामिल राइडर्स ने गोपाल कुटी में आंदोलनकारियों एवं त्रिवेणी घाट पर गांधी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम संयोजक ,मनोज सेठी, अब्दुल रहमान, संजय शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुई रैली में संजय गुप्ता, विजेंद्र रतूड़ी, भरत गुसाईं, अश्वनी ब्यास, यशपाल चौहान, सुदेश शर्मा, सौरभ नैथानी , सुनील प्रभाकर, अशोक नेगी, कमलेश डगंवाल, पंकज बेजा, नटवर श्याम, सरदार बलवीर जसल, ललित सक्सेना, चंद्र सिंह नेगी, नवीन भट्ट, मनोज रावत, मुकेश जैन, मुकेश कृषाली, नरेंद्र कैनतुरा, चंद्र बल्लभ डिमरी, धीरज डोभाल, शेखर क्षेत्री, अतुल सरीन, दिनेश कोठारी, प्रिंस सक्सेना, राजीव लखेरा, अजय प्रजापति, राघव भटनागर, अमनदीप, विजय रावत, अमित उप्पल, नीरज अग्रवाल, नमित व्यास, प्रकाश डोभाल, नितिन राणा, गिरीश, विकास, गजेंद्र रावत, वीरेंद्र, महेश, राजीव आनंद, (9 साल के बच्चे आराध्य नैथानी, रूद्र, कृतार्थ कृषाली,) आर्यन राजपूत, अमन सोहेल, अरब अग्रवाल, सारंग चौहान, रॉबिन कलूड़ा, अभिनव ब्यास, कुशाग्र राणा, सुजीत मंडल, नमन चतुर्वेदी, गौरव शर्मा, नीत अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, आदि शामिल थे। रैली का संचालन जितेंद्र पाल पाठी ने किया।
नगर की तमाम शिक्षण संस्थाओं में भी गांधी जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई।राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून के प्रांगण में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पंडित लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलकर हम देश को तरक्की की राह पर पहुंचा सकते हैं विकसित बना सकते हैं । कार्यक्रम में गांधी जी के प्रिय भजन राम धुन, वैष्णव जन तो तेने कहिए आदि के साथ सांस्कृतिक मंडली द्वारा प्रस्तुति दी गई ।इस अवसर पर सूरज मणि, रमाशंकर विश्वकर्मा, श्यामसुंदर रयाल, विजय पाल सिंह ,सुशील रावत, श्रीमती इंदु नेगी ,श्रीमती सरोज लोचन, श्रीमती मोनिका रौतेला श्रीमती रश्मि सजवान, श्रीमती लता अरोड़ा ,सुशील सैनी, मनोज कुमार गुप्ता , ललित मोहन जोशी, अवकाश प्राप्त जनार्दन प्रसाद रयाल, उर्मिला यादव राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, दिवाकर नैथानी, बी0 पी0 सती, दिलबर सिंह नेगी, आदित्य प्रसाद उनियाल, मनोज शर्मा ,विनोद पवार, बलवीर रावत, राजेश नेगी आदि उपस्थित थे । आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विद्यालय परिवार द्वारा उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, विद्या भारती गढ़वाल संभाग निरीक्षक नत्थीलाल बंगवाल व उत्तर क्षेत्रीय विद्याभारती राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र अत्री ने संयुक्त रूप से झंडारोहण कर किया।कार्यक्रम में आचार्या मनोरमा शर्मा ने गांंधी जी व लालबहादुर शास्त्री के जीवन पथ पर पर अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में एन. एस. एस अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी, सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, नरेन्द्र खुराना, रीना गुप्ता ,नन्द किशोर भट्ट ,प्रवेश कुमार व अन्य अध्यापक गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी महिलाओं का पुष्प माला पहना कर सम्मान किया l इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण महिलाओं के संघर्ष के बल पर हुआ है।बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि 2 अक्टूबर के दिन रामपुर तीराहे पर हुई अवमानना को कभी भुला नहीं जा सकता । उन्होंने कहा है कि मैं स्वयं आंदोलनकारी रहा हूं परंतु वह ऐसी घटना थी जिससे हर व्यक्ति स्तब्ध था ।उस घटना के बाद संपूर्ण उत्तराखंड में आक्रोश की ज्वाला भड़की और परिणाम स्वरूप उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब युवा अवस्था में पहुंच चुका है उत्तराखंड राज्य का विकास हम सब लोगों के आशा व उम्मीदों पर टिका हुआ है । राज्य की प्रगति में समस्त उत्तराखंड वासियों को समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता है । अग्रवाल ने कहा है कि यह समय संकल्प का समय है कि हम उत्तराखंड राज्य के विकास के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य कर इस प्रदेश की खुशहाली व तरक्की के लिए सामूहिक विकास पर आगे बढ़े ।राज्य आंदोलनकारी महिलाओं का सम्मान करते हुए कहा है की यह सम्मान न केवल उन महिलाओं का है जिन्होंने उत्तराखंड राज्य के लिए संघर्ष किया बल्कि यह सम्मान उत्तराखंड की उन तमाम महिलाओं का है जो राज्य को आगे बढ़ाने के लिए दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रही है । इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी श्रीमती कमला नेगी, शोभा चौहान, पुष्पा ध्यानी, पद्मा नैथानी, इंदु थपलियाल आदि महिलाओं का सम्मान किया गया । जबकि कार्यक्रम में पार्षद लव काम्बोज, पार्षद चेतन चौहान, विजयलक्ष्मी शर्मा, राजेश कुमार, अरुण सिंह, रूपराम, जयंत कुमार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: