पर्यावरण संरक्षण के लिए जुगलान सम्मानित

पर्यावरण संरक्षण के लिए जुगलान सम्मानित

ऋषिकेश-शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख और जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान को दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल श्यामपुर की ओर से सम्मानित किया गया।रम्भा नदी क्षेत्र स्थित जैवविविधता पार्क ऋषिकेश में वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत की उपस्थिति में वन्यजीव सप्ताह अंतर्गत वन्यजीवों एवं पक्षियों की जानकारी लेने आये
(जी सी ई आई ) ग्लोबल कल्चर एजुकेशन समिट से जुड़े छात्र छात्राओं पर्यावरणविद विनोद जुगलान को उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए सेव का पौधा और स्वनिर्मित पेन्टिग भेंटकर सम्मानित किया।रम्भा नदी क्षेत्र के जैवविविधता पार्क में वन्यजीव सप्ताह के शुभारम्भ के इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी एम एस रावत ,पर्यावरण मामलों के जानकार विनोद जुगलान एवं वन्य जीव विशेषज्ञ कृष्ण अवतार माथुर ने दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (डिप्स) श्यामपुर ऋषिकेश के उन विद्यार्थियों को सम्बोधित कर वन्यजीवों से जुड़ी जानकारी दी जो ग्लोबल कल्चर एजुकेशन इनिसिएटिव कार्यक्रम से जुड़े हैं।ये विद्यार्थी भूमण्डलीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण सहित वन्यजीवों के बारे में जानकारी ग्रहण कर समाज को जागरूक करने के लिए प्रयासरत हैं।वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत ने बताया कि अक्टूबर माह का प्रथम सप्ताह वन्यजीव सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।इस क्रम में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के साथ मिलकर वन विभाग वन्यजीवों प्रकृति संस्कृति की जानकारी देते हुए उनके संरक्षण संवर्धन से सम्बंधित जानकारी विभिन्न विद्यालयों के माध्यम से युवाओं तक पहुँचाने का कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है।


शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने बताया वन्यजीव सप्ताह के तहत विद्यार्थियों को जैवविविधता पार्क,स्मृतिवन और प्योर ऑक्सी गार्डन भ्रमण कराया जा रहा है।साथ ही वन्यजीवों से सम्बन्धित निबन्ध,चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी।वन विभाग और न्यास के सहयोग से वन्यजीवों की प्रकृति पर आधारित व्याख्यान और गोष्ठी के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने हैं।जिससे युवाओं को अधिकाधिक लाभ हो और हमारी भावी पीढ़ी यह जान सकें कि वन्यजीवों और मानव संघर्षों में किस प्रकार कमी लायी जा सकती है और हम किस प्रकार वन्यजीवों को संवर्धित कर सकते हैं।रम्भा नदी क्षेत्र जैवविविधता पार्क ऋषिकेश में पहुँचे विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पक्षियों के दीदार कर उनके बारे में जानकारी ली।मौके पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत, वन दरोगा राम पाल पाठक,वन आरक्षी दीपक कैंतुरा,सुनील कुमार,सुभाष बहुगुणा,शिक्षक मुकेश जोशी,शिक्षिका दिव्या पैन्यूली,तनु गुसाईं,पर्यावरणसचेतक विनोद जुगलान सहित वैभव बहुगुणा,ओम पँवार, गणेश उनियाल,अदिति बिन्जोला, ऋतु रमोला,अंजली बिष्ट,प्रिंस पँवार, मानवी भुतानि,आदित्य रावत,आदित्य भट्ट,सौरव रावत,तनवी रावत ,अंशुमन नौडियाल,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: