उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भगवान भरोसे : राजपाल खरोला

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भगवान भरोसे : राजपाल खरोला
ऋषिकेश-उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने बस अड्डे में बने चार धाम यात्रा सीजनल सहायता केंद्र में जाकर व्यवस्थाओं का मुआयना किया ।
खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की उत्तराखंड राज्य का नाम देवभूमि के नाम से देश, विदेश में प्रसिद्ध है, दूर दूर से श्रद्धालु जन ईश्वर से जुड़ने के लिए देवभूमि में आते है। कोरोना काल में लगे लाँकडाऊन की वजह से श्रद्धालु चार धाम की यात्रा से वंचित रह गये थे ।इससे तीर्थाटन पर निर्भर हजारों लोगों क रोजगार भी प्रभावित हुआ था।खरोला ने कहा की जब देश के विभिन्न तीर्थस्थलो में आवगमन दूसरी राज्य सरकारो ने शुरू कर दिया था तो उत्तराखंड में भाजपा मुख्यमंत्रियो को बदलने में व्यस्त थी।अब भी सरकार का ध्यान यात्रा को चलाने में नही है। निरीक्षण के दौरान कोई भी अधिकारी सरकार की व्यवस्थाओं पर उचित जवाब नहीं दे पाया। पर्यटन विभाग, नगर निगम, देवस्थानम बोर्ड जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं था ।यहाँ तक की एक डॉक्टर तक की तैनाती नहीं यात्रा बस अड्डे पर नही है। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की भाजपा हिन्दुओ को सिर्फ वोट बैंक के इस्तमाल वाली पार्टी बन गयी है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, मनीष शर्मा, नवीन चंद रमोला, बलवीर सिंह रौतेला, सोनू पांडे, मदन कोठारी, नन्द किशोर जाटव, हरीश नौटियाल,रुकम पोखरियाल, बृजेश उनियाल, बृजेश भानु प्रकाश,धीरेंद्र पोखरियाल, भारत शर्मा, मुकेश नेगी, राजाराम आदि मौजूद रहे।