कोतवाली पुलिस और एसओजी के ज्वाइंट ऑपरेशन में दो बुकी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस और एसओजी के ज्वाइंट ऑपरेशन में दो बुकी गिरफ्तार
आईपीएल के मैचों में कर रहे थे ऑनलाइन सट्टेबाजी
ऋषिकेश- एस ओ जी की टीम ने आई पी एल मैच में सट्टा लगवाने वाले बुकी को उसके एक साथी सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य अभियुक्त पार्षद पति है जोकि कर्ज तले डूबने के बाद ऑनलाइन सट्टेबाजी के धंधे में उतर गया था।उसके कब्जे से
लेपटॉप, टीवी, सैटअप बाक्स, रिमोड, चार्जर, सट्टा रजिस्टर, 5 मोबाईल फोन व सट्टे से प्राप्त 3400 धनराशि बरामद हुई है।
आईपीएल मैचों के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में ऑनलाइन सट्टे की सूचना के बाद जनपद देहरादून के पुलिस कप्तान जन्मेजय कैलाश प्रभाकर खंडूरी द्वारा जुआ अधिनिय के अंतर्गत क्रिकेट के आईपीएल मैचो पर ऑनलाइन जुआ खेलने व खिलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के लिए दिए गये निर्देश के अनुपालन में एस.ओ.जी (देहात) व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे रोड स्थित होटल द प्रेसिडेंट को चेक किया तो उसके कमरा नंबर 104 से दो व्यक्तियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन के द्वारा लैपटॉप पर सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया है।जिनकी पहचान विजेन्द्र कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी मानवेन्द्र नगर, बाल्मीकि बस्ती, ऋषिकेश व मनीष सेमवाल पुत्र हंसराज सेमवाल निवासी गली नं0 13, आदर्शग्राम, ऋषिकेश के रूप मे हुई है।पूछताछ पर अभियुक्त बिजेंद्र द्वारा बताया गया कि अंबेडकर चौक ऋषिकेश पर मेरी कपड़े की दुकान है। लोक डाउन रहने के कारण मुझे बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है। जिस कारण मेरे ऊपर बहुत कर्जा हो गया था।कर्जा चुकाने व जल्दी पैसा कमाने के लालच में मैंने ऑनलाइन सट्टे का काम शुरू किया था। जिसके लिए मैंने यू-ट्यूब से इसकी प्रक्रिया सीखकर, इसका ऑनलाइन सॉफ्टवेयर खरीदा। इसमें पैसा लगाकर सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों द्वारा मेरे पास एडवांस पैसा जमा किया जाता है। उसके बाद ही मैच के दौरान वह मुझे फोन के माध्यम से अपनी बोली लगाते हैं। अभियुक्तो के विरुद्ध अपराध संख्या 487/21, धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी डी.सी. ढोडियाल,प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी प्रभारी,प्रभारी एस ओ जी देहात ओमकातं भूषण,उप निरीक्षक राम नरेश शर्माचौकी प्रभारी श्यामपुर,उपनिरीक्षक जगदंबा प्रसादआरक्षी नवनीत नेगी एसओजीआरक्षी कमल जोशी एसओजी,आरक्षी सोनी कुमार एसओजी,आरक्षी अनित कुमार,आरक्षी विकास धीमान
आरक्षी संदीप छाबड़ी,आरक्षी लाखन सिंह
आरक्षी गब्बर सिंह,चालक जितेंद्र शामिल थे।