दून पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई वर्चुअल गोष्ठी

दून पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई वर्चुअल गोष्ठी
ऋषिकेश-श्यामपुर दून पब्लिक स्कूल में आभासीय रूप से (वर्चुअल) आयोजित गोष्ठी में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज यह नितान्त आवश्यक हो गया है कि हम पर्यावरण संरक्षण को अपनी दिनचर्या में शामिल कर अनुशासित रूप से पालन करें।हम शिक्षा को सिर्फ रोजगार के लिए नहीं बल्कि अपने ज्ञान में बृद्धि के लिए उपयोग करते हुए स्वस्थ और स्वच्छ समाज की परिकल्पना को साकार कर देश को समृद्धि की ओर लेजाने में सहायक हों।यह कार्य हमारे युवा बखूबी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जनपदीय स्तर पर साशन प्रसाशन सहित वन विभाग और सामाजिक संस्थाओं की ओर से गंगाजी की निर्मलता और अविरलता के लिए किए जा रहे प्रयासों को जनता तक ले जाने में विद्यार्थियों और विद्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है।हम गंगा स्वछता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता में सरकार का सहयोग करते हुए बेहतर नागरिकों का निर्माण कर सकते हैं।इसके लिए विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण जरूरी है।व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण के बिना एक अच्छे नागरिक का निर्माण नहीं किया जा सकता है।जुगलान दून पब्लिक स्कूल में (जी सी ई आई)ग्लोबल कल्चर एजुकेशन इनिसिएटिव कार्यक्रम से जुड़े विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भूमण्डलीय संस्कृति शिक्षा पहल अभियान में हम सब लोग किसी न किसी तरह जुड़े हुए हैं।सिर्फ जगरुकता की कमी के कारण लगातार जल संस्कृति को हो रहे नुकसान को पूर्ण रूप से नही रोक पा रहे हैं।इसके लिए धरातल पर अधिक संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है।कार्यक्रम के समापन से पूर्व विद्यार्थी विषय विशेज्ञ से अपने प्रश्नों के उत्तर पाकर हर्षित हुए।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. तनुजा पोखरियाल,शिक्षिका दिव्या पैन्यूली, तनु गुसाईं एवं कार्यक्रम वैश्विक संस्कृति शिक्षा अभियान से जुड़े आदित्य भट्ट,लक्की पोखरियाल, ऋतु रमोला,तन्वी रावत,अदिति बिंजोला, वैभव बहुगुणा, आदित्य रावत, अंशुमन नौडियाल, मानवी विज्ञानी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों की बृहद जानकारी के लिए सभी प्रतिभागियों को एक अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले वन्यजीव सप्ताह के तहत रम्भा नदी क्षेत्र ऋषिकेश स्थित जैवविविधता पार्क का भ्रमण शुक्र वार को कराया जाएगा।जिसमे वनविभाग के अधिकारी और वन्यजीव विशेज्ञ उपस्थित रहेंगे।