शहीदे आजम भगत सिंह का बलिदान देश रखेगा सदैव याद-गगनदीप सिंह बेदी

शहीदे आजम भगत सिंह का बलिदान देश रखेगा सदैव याद-गगनदीप सिंह बेदी

युवा पंजाबी महासभा ने श्रद्वापूर्वक मनाया शहीदे आजम का जन्मदिवस

ऋषिकेश-उत्तरांचल पंजाबी महासभा की युवा इकाई ने शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस बेहद श्रद्वापूर्वक मनाया।


मंगलवार की शांम नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार के समक्ष बड़ी संख्या में एकत्र हुए पंजाबी समुदाय के लोगों ने शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्वाजंलि दी।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा इकाई के अध्यक्ष सरदार गगनदीप सिंह बेदी ने कहा कि सरदार भगत सिंह बाल्यावस्था से ही देश की आजादी के बारे में चिंतन और मनन करते रहते थे । जालियांवाला बाग कांड के बाद उनके हृदय में क्रांति की ज्वाला भड़क उठी थी। सरदार भगत सिंह के विचार युवा पीढ़ी के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। पंजाबी समाज के गौरव सरदार भगत सिंह ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को आजादी दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई थी।उनके बलिदान को इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में सदैव याद किया जायेगा।इस दौरान के के लांबा,प्रदीप कोहली, अमित सूरी, सुमन बहल,सीमा शर्मा, मीनू मल्होत्रा, सीमा आनंद,मंजू कालड़ा,सीमा खुराना, गीता मनचंदा, वंदना टुटेजा, सरोज खट्टर, मोना खुराना, पायल चावला,मंजू क्वात्रा,अनिता नागपाल,पूजा कालड़ा,स्वीटीकोहली, सुमन चावला, मदन मोहन शर्मा, हरीश आनंद, नवल कपूर,राजीव कालड़ा,सरदार हरीचरण सिंह, ज्योति शर्मा, सतीशसहगल,अमृत लाल कालड़ा,अजय कालड़ा,रमेश अरोड़ा,हर्ष चुग,योगेश पाहवा आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: