नशे के तस्करों के खिलाफ कोतवाल ने शुरू की मुहिम

नशे के तस्करों के खिलाफ कोतवाल ने शुरू की मुहिम

27 ग्राम स्मैक सहित एक महिला सहित दो गिरफ्तार

ऋषिकेश- नशे के सौदागरों के खिलाफ कोतवाल महेश जोशी ने जोरदार मुहिम छेड़ दी है।धर्मनगरी में शराब एवं मादक प्रदार्थों का गौरख धंधा करने वाले तमाम पर नशे के सोदागरों पर नकैल कसने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।चैंकिग अभियान को लेकर भी पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक ने दिए हैं।इसके लगातार सार्थक परिणाम में दिखाई देने लगे हैं। ऋषिकेश के कैंपिंग/राफ्टिंग एरिया में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही कुल 27 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त (एक पुरुष व एक महिला) को पुलिस ने गिरफ्तार कर चनके खिलाफ एन0डी0पी0एस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।


कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुर फाटक ऋषिकेश के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति एवं एक महिला को रोककर चेक किया गया तो दोनों के पास से कुल 27 ग्राम (13.5+13.5) अवैध स्मैक बरामद हुआ।जिनकी पहचान मारकंडे जायसवाल पुत्र उमेश जायसवाल निवासी 40 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश मूल निवासी- मोतीपुर मुआल तहसील भाट पार रानी, जिला देवरिया, उत्तर प्रदेश,रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी 535 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून के रूप में हुई है।पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि यह स्मैक हम बरेली उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों पर खरीद कर लाकर ऋषिकेश के कैंपिंग व राफ्टिंग एरिया में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। कोतवाली प्रभारी जोशी के अनुसारअभियुक्त मार्कंडेय जायसवाल स्वयं भी नशे का आदी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों को समय पर न्यायालय पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: